मधुबनी/पंडौल
अजय धारी सिंह
’’जिस पाकिस्तानी ने मेरे बेटे को मारा, उसको भी मार दो’’ यही ईच्छा जाहिर की सऊदी अरब में बेटे सोहैल की हत्या से व्यथित उसके पिता ने।
आज मधुबनी जिले के नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अषोक तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक बरनवाल शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने सोहैल के सकरी पष्चिमी पंचायत स्थित उसके घर पर गये थे। मरहूम सोहैल का शव अब तक सऊदी अरब से उसके पारिवारिक घर नहीं आ पाया है।
सोहैल अपने परिवार का इकलौता पढ़ा-लिखा लडका था। आई.टी.आई. करने के बाद रोजगार के लिए इसी वर्ष जनवरी में वह सऊदी अरब गया था। तीन वर्ष पहले उसका निकाह हुआ था तथा उसके दो छोटे बच्चे हैं।
जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने बेटे के गम में डूबे पिता को सभी प्रकार के न्यायोचित मदद का आष्वासन दिया।
इस अवसर पर पंडौल प्रखंड के बी.डी.ओ. तथा सकरी पष्चिमी पंचायत के मुखिया भी उपस्थित थे।
Comments are closed.