राजकुमार झा
मधुबनी।
शहर मे प्रदूम्न के बड़ा गाँव के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रदूम्न की हत्या के विरोध मे कैंडल मार्च व जुलूस निकाला। पूर्ब जिला पार्षद उपाध्यक्ष भारत भूषण सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया ।यह मौन जुलूस थाना मोर से स्टेशन तक चला ।लोग काफी आक्रोशित थे। प्रदूम्न के हत्यारे को फाँसी दो। हम शर्मिन्दा है तेरे कातिल जिंदा है। मामले की जाँच सीबीआई से हो आदि नारे लगा रहे थे। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने भी प्रदूम्न के हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च व शोक सभा की। इस जघन्य हत्या से पूरे मिथिला के लोगो मे उबाल है। गौरतलब है कि मधुबनी के पन्डौल प्रखंड के बड़ागाँव निवासी वरुण ठाकुर के सात वर्षीय पुत्र प्रदूम्न कि गला रेतकर वीभत्स तरीके से हरियाणा के रेयान इंटरनेशनल स्कुल मे हत्या कर दी गयी। इस मामले मे आरोपित बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले मे हरियाणा सरकार व स्कूल प्रशासन का भी रवैया ठीक नही रहा है। हत्या को लेकर कई सवाल एक्सपर्ट के है जिनके जवाब ढूँढ़ने है। प्रदूम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सीबीआई जाँच को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर कर दी है। अब पूरे देश की नज़र सुप्रीम कोर्ट पर है। इस घटना से बच्चे को बाहर पढाने सहित लोकल माता-पिता भी सहमें हुये है। बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
Comments are closed.