राजकुमार झा
मधुबनी।
शुक्रवार के रात अचानक तेज आई तूफान आंधी बारिश और ओला बृष्टि से जिले में कई गॉवो के के घरो का छप्पर उड़ गया । इस जोरदार आंधी पानी से कई लोग बेघर हो गये। इस दौरान कई पेड़ उखड़ सड़क पर गिर पड़े। जिससे आवागमन काफी प्रभावित हुआ ।साथ ही किसान के खेत के आम ,लिच्ची, मखान मुनगा मसूर और गेहूं आदि रबी फसलों को भारी नुकशान पहुंचा है। इससे किसानो की रवि और आम आदि फसलों में किसानो की पूंजी डुब गयी है। आंधी पानी और ओला बृष्टि से तवाह हुए किसानो ने सरकार और प्रशासन से नुकसान न की भरपाई की मांग की है। अचानक हुई ओलावृष्टि से किसान काफी हताश और निराश हो गया। इधर सरकार नें कृषि बिभाग और आपदा बिभाग ने जिले के सीओ को संवाद भेज कर फसल क्षति का सर्बेकर जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया है।तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक राष्ट्रीय राज मार्ग 57 समेत सभी जगह से होकर गुजरने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी. गुजर रहे वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा. झंझारपुर, फुलपरास मधेपुर , घोघरडीहा, लौकही एवं खुटौना प्रखंडों से भी आंधी एवं पानी के कारण जनजीवन के प्रभावित होने की जानकारी मिल रही।
Comments are closed.