राज कुमार झा
मधुबनी।
झंझारपुर प्रखंड में स्कुल के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रवृति का वितरण नहीं किये जाने से गुस्साए स्कूली छात्रों ने स्कूल में काफी हंगामा करने के बाद बिरौल – पैटघाट मुख्य सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मध्यविद्यालय रूपौली के करीब दो सौ छात्रा ने रूपौली स्कूल के समीप बांस बल्ला लगाकर सड़क का पूर्नतः बाधित कर दिया। वहीं स्कूल प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान इस सड़क से गुजड़ने वाले वाहन चालक को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ा। स्कूली दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2015-16 एवं 2017-18 के छात्रों को अभी तक छात्रवृति नहीं दिया गया है। जबकि विभाग की ओर से उसके तहत राशि विमुक्त कर दी गयी है। स्कूल में मध्यान् भोजन योजना के तहत भोजन नियमित नहीं बनया जाता है।
आक्रोशित छात्रों के अविभावकों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे भी स्कूल प्रभारी के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए दिखे। हलांकि समाजसेवी सियाराम चैधरी, विधायक प्रतिनिधि अनिल मंडल, पंचायत समिति सदस्य श्वेता कर्ण के पुहंचने के बाद मामला को शांत कराया जा सका। वहीं जाम खत्म होने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्भू शरण सिंह, बीआरपी कमलेश कुमार भी पहुंचे। छात्रों से एक कमरे में बैठक कर न्याय दिलावाने का आश्वासन दिया है।
बीआरपी कमलेश झा ने बताया कि प्रभारी से खाता लेकर जांच किया जाएगा। अगर दोनो वित्तिय वर्ष की राशि स्कूल खाता मे आयी होगी, और वितरण नहीं किया गया होगा। तो प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभाग को लिखा जाएगा। इस संदर्भ में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनिता देवी ने बताया कि सड़क व हंगामा कराने की जड़ में एक स्कूली शिक्षक रंजन राय का हाथ हैं। जिसके उकसाने के कारण छात्रों द्वारा हो हंगामा एवं सड़क को जाम किया गया है। बताया कि अगर खाता में दोनो वित्तिय वर्ष की राशि आयी होगी, तो मुझे जो सजा मिलेगी। उन्हें स्वीकार होगी।
Comments are closed.