किशोर कुमार
मधुबनी।16जुलाई
खजौली प्रखंड के कन्हौली हाट चौक स्थापित बाबा कमलेश्वर नाथ महादेव जो कमला नदी के तट पर स्थित है। कमला घाट और कमला पार जानेवाली रास्ता मो० मस्जिद और राम कु० पासवान द्वारा पुर्णत: अतिक्रमण कर लिया गया था जिसके कारण नदि में जाना और जल भरना सहित कमला पार कर माल मवेशी सहित गाड़ी टैक्टर आदि ले जाना,एंव कृषि कार्य बिलकुल अवरूद्ध था । जिसको ग्रामीणो के श्रमदान व कड़ी मेहनत से संमभव हुआ ।
अतिक्रमण कारियो ने इससे पहले ग्रामीणो का विरोध करता आ रहा था,लेकिन ग्रामीणो का एकजुटता और तत्परता को देख स्थिर हुए। मौके पर पहुँचे मुखिया राम अशिष सिंह और सरपंच प्रभाकर सिंह ,वार्ड सदस्य विजय दास आदि लोगो ने समझा कर रास्ता निर्माण में अवरोध न करने को कहा और अवरोध करने पर कानूनी कारवाई कि चेतावनी दि।
श्रमदान महान कार्य में नागेश्वर प्रसाद,गंगा राम चौ०,जलन मंडल,विनोद राम,रामप्रित राम,मुन्ना पासवान,दिनेश पासवान,चन्देश्वर प्रसाद,प्रदिप सिंह,नन्द लाल सिंह,राम प्रताप LIC, बिपिन मंडल, मिथिलेश सिंह , हैप्पी सिंह,सुधिर सिंह,पिंटु सिंह , सहित ग्रामीणो का सहयोग रहा। हमेशा एकता में बल होती है ये सिद्ध कर दिखाया।
Comments are closed.