मधुबनी-एक साथ चार घरो में नगदी व ,जेवरात समेत लाखो की चोरी

82

किशोर कुमार
मधुबनी / अंधराठाढ़ी – ठाढ़ी  गाँव मे मंगलवार की रात एक साथ चार घरो में चोरी की घटना का चोरो ने अंजाम दिया। लाखो रूपये की परिसम्पति चोरी होने की खवर है।  सभी घरो से हजारो की नगदी आभूषण समेत अन्य कीमती सामानों को चुराकर ले जाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो दलबल के साथ  पहुंचकर घटना स्थल  की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताविक मंगलवार की देर रात चोरो ने योगेंद्र झा  प्रमोद राम और रामदेव राम के घरो में दरवाजे की कुण्डी काटकर घर में प्रवेश कर चोरी  का अंजाम दिया। चोरी में हजारो की नगदी समेत सोने चाँदी के कीमती आभूषण कपड़ा बर्तन आदि चुराने में सफल रहे । गृह स्वामी ने बताया की चोर काफी शातिर था। चोरी की अंजाम देने से पूर्व अगल बगल के घरो में  लोग सोये हुए थे उसे बाहर से घर की कुण्डी बंद कर  दिया था । जिस घर में लोग नही सोये हुए थे । उस घर के कुण्डी काट कर घरमे घुस कर घर में रखे चदरा के बक्सा अलमीरा तोर कर घटना का अंजाम दिया । इसके अलावे चोरो ने दो और जगह बबुआ झा और विनोद मंडल के घरो में भी चोरी करने की कोशिस की मगर असफल रहे।
बताते चले की इलाके में सामूहिक चोरी की ऐसी कितनी वारदातें अब तक हो चुकी है ।मगर थाना पुलिस को एक भी जगह सफलता हाथ नही लगी। एक भी चोर नही धराया  ।
एक ही रात में चार  घरो में चोरी की घटनासे इलाके में डर एवं भय का माहौल है। लोगों को शक है की इन सब चोरी में कुछ स्थानीय संलिप्तता भी हो सकती है। पूर्व जिला पार्षद गणपति झा के मुताविक इस तरह की घटना बिना  स्थानीय संलिप्तता के संभव नही है। चार चार जगह चोरी की वारदात हुई और लोगों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More