किशोर कुमार.
मधुबनी।
नगर स्थित नगरपालिका स्कूल के शिक्षक नवनीत कुमार व माता मीरा मिश्रा (गृहिणी) के पुत्र आदर्श अमन ने आई आई टी जेइई एडवांस 2017 की परीक्षा में 139 रैंक लाकर पुरे जिले का नाम रौशन किया है! वे मुलरुप से बेनीपट्टी प्रखंड के बररी गॉव के रहने वाले है लेकिन मधुबनी में ही खुद का मकान बनाकर रह रहे है! आदर्श अमन ने आपीएस स्कूल से मैट्रिक और दिल्ली से इंटर की परीक्षा अच्छे अंको के साथ की है! आईटी जेइई में कुल 366 अंक में आदर्श ने पुरे 300 अंक प्राप्त किये है! इस परीक्षा में पुरे देश से लगभग 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था! वह कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद रिसर्च करना चाहता है! आदर्श का छोटा भाई अभिनव भी काफी मेघावी है !आदर्श बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा का धनी है! उन्होने कहा की कठिन मेहनत से हीं सफलता हासिल किया जा सकता है! आदर्श के दादा किशोरी मिश्र व उनके परिजन आदर्श के सफलता से खुशी से फुले नहीं समाये जा रहे है! आदर्श ने अपनी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षको को दी है!
Comments are closed.