राजकुमार झा


मधुबनी।
अजय नारायण चौधरी को फिर से दुबारा जदयू के द्वारा यूवा प्रदेश महासचिव पद पर मनोनय किया गया है। श्री अजय नारायण चौधरी के मनोनयन से झंझारपुर मधुबनी सहित पुरे प्रदेश भर के जदयू कार्यकर्ताओ में खुशी का महौल व्याप्त है। श्री चौधरी ने प्रेस को बताया कि इस पद पर दुबारा भरोसा जताने के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा एवं पार्टी अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को बधाई। उनके द्वारा दिये सभी कार्यों को तत्परता से करने का प्रयास जारी रहेगा। पूरे प्रदेश में जदयू की फेहरिस्त खड़ी की जाएगी। इसकी सुचना मिलते ही स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं का बधाईं देने का तांता लगा है। श्री चौधरी के महासचिव बनाए जाने पर जद यू के संजय कुमार ,गुड्डु झा, संजीव झा,दिनेश मंडल ,अरुण मंडल, बीरेन्द्र नारायण भंडारी,अनुप कश्यप, बैजू नारयण भंडारी, अनवर सुधीर राय, गणपति मिश्र, शशिकांत चौधरी, जावेद अंवर, सहित दर्जनों ने बधाई दी है और लोगो को उम्मीद है कि श्री चौधरी पार्टी के लिए अपना समय देकर पार्टी को पूर्व की तरह और भी मजबूत करेंगे।