किशोर कुमार
मधुबनी- लखनौर पुलिस ने विदेशी शराब का एक खेप पकड़ने के साथ-साथ अन्तरराज्यीय शराब कारोबारी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने कारोबारी के पास से दस कार्टन रॉयल स्टैग शराब की बोतल जो कुल 94.215 लीटर है, के साथ एक इनोवा कार भी जब्त की। यह सफलता लखनौर पुलिस को बुधवार देर रात्रि थाना क्षेत्र के मैवी गांव में मिली। पुलिस समकालीन अभियान पर निकली थी कि जानकारी मिली कि मैवी के वैद्यनाथ यादव के पुत्र दुर्गानन्द यादव के घर एक चार चक्का गाड़ी लगी है। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एएसपी निधि रानी को दी और निधि रानी के निर्देशन में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी एएसपी निधि रानी ने लखनौर थाना पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी। एएसपी ने बताया कि धराए लोगों में इनोवा के मालिक आरा जिला के सहार थाना के बटोही गांव निवासी दुखरण यादव के पुत्र रामभरोसा यादव, खुटौना थाना के खुशियालपट्टी गांव निवासी जनक लाल मंडल के पुत्र आशा राम मंडल एवं इसी गांव के भागवत मंडल के पुत्र चालक जवाहर मंडल है जबकि मैवी गांव निवासी कारोबारी वैद्यनाथ यादव के पुत्र दुर्गानन्द यादव भागने में सफल रहा। एएसपी ने बताया कि दो कार्टन शराब गाड़ी से तथा आठ कार्टन शराब दुर्गानन्द यादव के जलावन के घर में पुलिस ने जब्त की। गाड़ी में रखा एक काला बैग, दो मोबाइल तथा 67 हजार 40 रुपये भी पुलिस ने जब्त किया है। गाड़ी मालिक की गिरफ्तारी मैवी से नहीं बल्कि चालक के घर खुशियालपट्टी से हुई है। धराए सभी लोग नोयडा में रहते हैं और बराबर इस गाड़ी से शराब लाकर यत्र-तत्र बेचते हैं। इस संबंध में लखनौर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा इन्सपेक्टर ब्रह्मदेव ¨सिह, एएसआई रमाशंकर महतो, कमलेश्वर प्रसाद राय सहित अन्य थे!
Comments are closed.