राजकुमार झा
मधूबनी।
खेल जीवन को एक उत्साह के साथ इंसान को अपनी सीमाओं से आगे ले जाने के लिए तैयार करने का आसान तरीका है। खेल इंसान को इस बात के लिए प्रेरित करता है कि वह जो भी करे, पूरे उल्लास और जोश के साथ करे। उक्त बातें शंभुआड़ हाईस्कूल में विगत पाँच दिनों से चल रहे अंतरराज्यीय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता सह प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा में रालोसपा सचेतक सुधांशु शेखर ने कहा। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माधुरी हेल्थ केयर के निदेशक सुजीत कुमार सिंह कन्हैया व समाजसेवी अभिषेक कुमार झा ने ग्रामीण क्षेत्र में राज्यस्तरीय खेल आयोजित करवाने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। गौरतलब हो कि 14वीं पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलने के लिए 22 जिलों के खिलाड़ीयों के बीच प्रतिस्पर्द्धा कराई गयी। इसमें पुरुष तथा महिला वर्ग दोनों में बारह बारह खिलाड़ीयों का चयन किया गया। उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले 24 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव संतोष कुमार शर्मा तथा संचालन जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संरक्षक प्रवीण कुमार ठाकुर ने किया। आगत अतिथियों को पाग दोपट्टा व माला देकर आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार नयन राकेश तिवारी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में महंथ कपिलदेव दास डा० रजनी झा मुखिया धनवीर पासवान सुनील ठाकुर राजेश दास मन्नु झा विपुल तिवारी सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Comments are closed.