बीजेएनएन व्यूरों पटना ,28 फऱवरी
बिहार को विशेष राज्य की मांग को लेकर भाजपा का बिहार बंद का व्यापक असर दिखा।सबसे अधिक असर रेल मार्ग पर देखा गया।सुबह से ही भाजपा और लोजपा समर्थक बंद कराने के उद्देश्य से बाहर निकले।बाजार बंद करवाया.भाजपा और लोजपा समर्य़कों ने सुबह में सुशील मोदी के नेतृत्व में सचिवालय हाल्ट पहुँचे .औक वहाँ से गुजर रही राजेन्द्र नगर –नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रोका .सुशील मोदी ने कहा कि ये बंद बिहार के विशेष राज्य की दर्जा को लेकर किया गया ।अगर नितीश कुमार इस बंद को समर्थन करते हैं ।तो उनके द्वरा बंद को समर्थन किया गया तो भाजपा भी नितीश कुमार के द्वरा बुलाये गए बंद का पुरा समर्थन करुँगा ।उन्होने नितीश कुमार को कांग्रेस के गोद बैठ जाने का आरोप लगाया ।बंद के कारण कई जगह में ट्रेन रोके गए .जहानाबाद में हटिया –इस्लामपुर एक्सप्रेस,पटना सिटी में बीकानेर एक्सप्रेस,मघेपुरा में मुरलीगंज-मधेपुरा पैसेंजर,पटना में हावङा जनशताब्दी एक्सप्रेस ,शेखपुरा में गया-क्यूल पैंसेजर,दंरभगा में दानापुर इंटर सिटी, अरऱिया में कटिहार –जोगबनी,दानापुर में राजधानी एक्सप्रेस ,सहरसा में राज्यरानी एक्सप्रेस,खङी हैं।

