भागलपुर-सांसद ने सन्हौला प्रखंड के के कई गांव का किया दौरा, कई रोड का किये उदघाटन समस्याओं से भी हुए रुबरु
भाग़लपुर।
सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने गुरुवार को सन्हौला प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रुबरु हुए। इस दौरान अमडंडा पंचायत के श्रीमतपुर गांव के कन्या मध्य बिद्यालय परिसर में विशाल सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री मंडल ने कहा कि अब तक नरेंद्र मोदी की सरकार ने हमलोगों को ठगने का काम किया है, जितने भी वायदे किये थे एक भी वायदे को पूरा नहीं किये हैं, युवाओं को नौकरी दिलाने, काला धन को वापस लाने, जनधन खाते में राशि देने आदि जितने भी योजनाओं के बारे में वायदे किये थे एक को भी पूरा नहीं किया और दिनोंदिन हमलोगों को मंहगाई की मार से मार रहे है। नोटबंदी कर इस सरकार ने हमलोगों को गरीब-अमीर में बाँटने का काम किया है और केंद्र की सारी योजनाओं की राशि में कटौती कर रही है। इस दौरान मंचासीन सभी वक्ताओं ने क्षेत्र में हाई स्कूल की मांग की। सांसद श्री मंडल ने आश्वासन दिया कि हाई स्कूल बनाने के लिए वे हर संभव मदद करेंगे। सभा को जिला युवा राजद अध्यक्ष मो चाँद आलम, श्रीमतपुर पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि भवेश मंडल ने अपनी क्षेत्र की समस्याओं को रखा और समस्या निदान की मांग की। बोड़ा-पाठकडीह पंचायत के मुखिया जगत चौधरी, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अम्भो यादव, रामविलास यादव, जिला उपाध्यक्ष मंजू देवी, नरेश प्रसाद मंडल, मो उस्मान, गोपाल प्रसाद, हृदय नारायण मंडल, अरविंद यादव, सनोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, मो सज्जाद सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान क्षेत्र के अमडंडा-जगरनाथपुर, छटपटिया-बोड़ा और धनोरी- महादेवस्थान तक प्रधानमंत्री योजना द्वारा नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। सांसद श्री मंडल ने चाँदपुर, जगरनाथपुर, धनोरी, सुरमानिया गांव में भी सभा को संबोधित किया। सांसद श्री मंडल ने चांदपुर और श्रीमतपुर गांव में अपने निधि से रंगमंच निर्माण बनवाने की घोषणा की।
Comments are closed.