भागलपुर घोघा ।
बिजली की समस्या को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही घोघा – सन्होला मुख्य मार्ग सहित अलग अलग तीन जगह पर परिचालन अवरूद्ध कर रखा ।
घोघा को दो ग्रीड से आपूर्ति :– घोघा परिक्षेत्र को दो अलग अलग ग्रीड से विद्युत की अपूर्ति की जाती है । घोघा रेलवे स्टेशन के दक्षिण सन्हौला ग्रीड से तो रेलवे लाईन के उत्तर कहलगॉव ग्रीड से बिजली की आपूर्ति की जाती है। सन्हौला ग्रीड से विगत पॉच दिनो से घोघा की विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसके सारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।घोघा दक्षिणी क्षेत्र मे लोगो के सामने पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई , लोग पेय जल संकट के दौर से गुजर रहे है दुसरी तरफ उमस भरी गर्मी से परेशान । इन सारी परेशानियों से उब कर शुक्रवार की सुबह अरविन्द यादव व उदय सिंह से संयुक्त नेतृत्व मे आक्रोशित लोगो ने कोदवार -घोघा, गोपालपुर – प्रशस्तडीह मार्ग सहित घोघा – सन्हौला मुख्य मार्ग को बेरियर व तंबू गाड़कर जाम कर दिया ।
घोघा थाना की पहल से जाम समाप्त :– जाम की सूचना पाकर घोघा थाना प्रभारी सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा विद्युत विभाग के संबंधित पदाधिकारियो से फोन पर वार्ता कर प्रदर्शन कारियो को बिजली आपूर्ति बहाल का अश्वासन दिया तब जाकर लोगो ने लगभग 2:30 बजे जाम को समाप्त किया ।
Comments are closed.