भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरते समय सामने से आ रही लालकुआं एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.
रायबरेली ट्रेन हादसा: रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नंबर, इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) आई थी. ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो कुछ लोग दूसरी तरफ से भी उतरने लगे. इसी दौरान वहां से लालकुआं एक्सप्रेस के निकलने का समय हो गया.यात्रियों को लालकुआं एक्सप्रेस की स्पीड का अंदाजा नहीं लगा और पांच यात्री ट्रेन से कट गए. इस हादसे में चार अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं हैं. मौके पर रेलवे अधिकारी भी पहुंच चुके हैं
Comments are closed.