बोकारो। 26 मई
बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय उच्चपथ- 320 पर शुक्रवार को जरीड़ीह थाना क्षेत्र के हनुमान चौक के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। चतरा से चलकर बोकारो आ रही स्विफ्ट डिजायर कार के अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ के रास्ते से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच13डी/2349) कल्याणपुर स्थित हनुमान चौक के पास असंतुलित होकर पेड से जा टकरायी। उसके बाद कार सड़क पर पलटी मारते हुए सड़क के किनारे जा गिरी। उक्त वाहन से बरामद कागजात के अनुसार गाड़ी चतरा जिले के अरविंद कुमार अग्रवाल की बतायी जा रही है। इस हादसे में चतरा निवासी कन्हैयालाल अग्रवाल के पुत्र केशव कुमार (16) एवं प्रियांशु कुमार (8) तथा 16 वर्षीय रविशंकर कुमार (पिता- सुमन आर्य) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि कन्हैयालाल की पत्नी मीरा अग्रवाल और बेटी संगीता कुमारी समेत कुल चार लोग घायल हो गये। मृतक के पिता कन्हैयालाल अग्रवाल के अनुसार केशव व प्रियांशु बोकारो में डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र थे। वे यहां हास्टल में रहकर पढ़ाई करते थे। छुट्टी के बाद बच्चों को वे लोग यहां हास्टल छोडने जा रहे थे। लेकिन बोकारो पहुंचने से थोड़ी ही दूरी पर उक्त भीषण दुर्घटना हो गयी और उनके परिवार की खुशी छिन गयी।
Comments are closed.