दोनों बनना चाहते हैं साफ्टवेयर इंजीनियर, सेल्फ स्टडी को बताया बेस्ट

दीपक झा
बोकारो।
सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बोकारो के छात्र-छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय (पीसीएम) में बोकारो के जीजीपीएस (गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल) आशीष कीर्ति सिंह ने पूरे झारखंड में सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार व स्कूल का, बल्कि राज्य की शैक्षणिक राजधानी कही जानी वाली इस्पातनगरी बोकारो का नाम भी रोशन किया है। निजी ठीकेदार का काम करने वाले राजेन्द्र कुमार सिंह तथा गृहिणी श्रीमती उषा सिंह के पुत्र आशीष ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स, तीनों में 99 प्रतिशत अंक हासिल किये, जबकि कंप्यूटर साइंस में 97 तथा अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किया। 500 में से कुल 490 अंक उसे मिले। मूल रूप से छपरा (बिहार) तथा यहां सेक्टर-3ए स्थित आवास संख्या 541 में रहने वाला आशीष शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। जीजीपीएस से ही उसने 10वीं की परीक्षा 10 सीजीपीए अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।
‘मिथिला वर्णन’ से एक खास बातचीत में आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों तथा दोस्तों के सहयोग को दिया। सफल परीक्षार्थी बनने के लिये आशीष ने सेल्फ स्टडी को सबसे बेहतर बताते हुए एकाग्रचित्त हो लक्ष्य पर केन्द्रित रहने का संदेश दिया। उसने बताया कि आगे चलकर उसकी दिली ख्वाहिश एक सफल साफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है। आशीष को किताबें पढ़ने तथा स्केटिंग करने का शौक है।
इधर, विज्ञान संकाय में ही फिजिकल एजुकेशन और पेंटिंग से जुड़ी स्थानीय डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) की छात्रा शिवांगी सिंह ने भी 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है। विषयवार उसे फिजिक्स में 97, केमिस्ट्री में 97, इंग्लिश में 97, फिजिकल एजुकेशन में 99 तथा पेंटिंग में 100 अंक मिले। बोकारो स्टील प्लान्ट के डीएनडब्ल्यू विभाग में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह तथा माता श्रीमती सोनाली की सुपुत्री शिवांगी भी आगे चलकर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल तथा कोचिंग के शिक्षकों के साथ-साथ अपने विद्यालय की प्राचार्या डॉ. हेमलता एस. मोहन को दिया है। डीपीएस से ही उसने 10वीं की परीक्षा 10 सीजीपीएस अंक के साथ पास की थी। मूलतः मुंगेर (बिहार) निवासी तथा यहां सेक्टर-4डी निवासी संजय सिंह की पुत्री शिवांगी भी सेल्फ स्टडी को सबसे बेहतर मानती है। वह माइक्रोसाफ्ट के मालिक बिल गेट्स तथा फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को अपना आदर्श मानती है। उसे नोवेल पढ़ने तथा बैडमिन्टन खेलने का शौक है।
Comments are closed.