बोकारो।
लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से बेरमो के कथारा कोल माइंस में मंगलवार को ज्वालामुखी विस्फोट सा दृश्य दिखा। अचानक जोर का धमाका हुआ और फिर गैस के गुब्बार निकलने लगे। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। दअरसल, यह दृश्य जलते कोयले के भंडार में अचानक अत्याधिक पानी के पहुंच जाने से दिखा।
.बताते चलें कि इस बंद कोल माइंस में भूमिगत आग लगी हुई है। जो समय-समय पर सुलगती रहती है और कभी-कभी आगे बाहर भी आ जाती है।
.करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में भूमिगत आग ने अपना दायरा फैला रखा है
.मंगलवार सुबह तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर उस जगह पहुंच गया, जहां जमीन के नीचे कोयले में आग लगी हुई थी। फिर क्या था, आग के बड़े से क्षेत्र में हजारों गैलन पानी अचानक गिरा और विस्फोट हो गया।
.
-चारों ओर धुआं ही धुआं और राख नजर आने लगी। यहीं से एक रास्ता भी जाता था, जिसे घटना के बाद फौरन बंद कर दिया गया।
Comments are closed.