बेंगलुरू, 10 मार्च । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के पहले सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में रविवार को लीग टॉपर और मेजबान बेंगलुरू एफसी का सामना पहली बार सेमीफाइनल खेल रहे एफसी पुणे सिटी से होगा। बेंगलुरू जहां पहली बार इस लीग में खेल रही है वहीं पुणे पहली बार फाइनल के करीब है। ऐसे में श्री कांतिरावा स्टेडियम में एक रोचक मैच देखने को मिलेगा।
बेंगलुरू को यकीन है कि वह अपने घर में पुणे को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लेगी वहीं पुणे को इस बात का यकीन है कि अपने घर में बेंगलुरू को गोलरहित बराबरी पर रोकने के बाद अब उसके लिए जीत के आसार बढ़ गए हैं।
घर में बेंगलुरू का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने नौ में से छह मैच जीते हैं। अंतिम मिनट मे हुए गोलों के कारण उसे चेन्नयन एफसी और जमशेदपुर एफसी के हाथों हार मिली थी। पुणे के खिलाफ अपने घर में इस टीम ने 1-1 से डॉ खेला था। पुणे की टीम अगर दोबारा यही स्कोर हासिल करने में सफल रही तो वह अवे गोल नियम के आधार पर आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी। अवे गोल नियम पहली बार आईएसएल में जोड़ा गया है।
बेंगलुरू के मुख्य कोच अल्बर्ट रोका ने कहा, ‘‘पुणे के खिलाफ घर में हमारे पिछला मैच काफी कठिन था। इस टीम ने दिखाया था कि यह एक बहुत अच्छी टीम है। इसके पास अच्छे स्ट्राइकर और बहुत अच्छे डिफेंडर हैं लेकिन हमारे फाइनल में पहुंचने की सम्भावना है। अब सबकुछ हमारे हाथ में है। हम पूरे सीजन की मेहनत को जाया नहीं कर सकते और पुणे को हराने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे।’’
बेंगलुरू ने अगर पहले चरण के मुकाबले में पुणे के खिलाफ गोल कर दिया होता तो उसके लिए काफी कुछ आसान हो जाता। अब उसे पुणे के दो करिश्माई स्ट्राइकरों-मार्सेलिन्हो और एमिलियानो एल्फारो से होने वाले खतरे से हमेशा सचेत रहना होगा।
अपने घर में हुए पहले चरण के मुकाबले के बाद पुणे के मुख्य कोच रैंको पोपोविक ने साफ कर दिया था कि उनकी टीम एक ही लक्ष्य के साथ बेंगलुरू पहुंची है और वह लक्ष्य है गोल करना और मैच जीतना। पुणे की टीम अगर ड्रा भी करने में सफल रही तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी।
पोपोविक ने कहा, ‘‘हमें स्मार्ट होना होगा और जीत हासिल करने के लिए एक इकाई की तरह खेलना होगा। जब हम एक टीम की तरह खेलेंगे तो हम काफी अच्छे और प्रतिस्पर्धी होंगे। इसके बाद हम किसी के भी खिलाफ खेल सकते हैं।’’
पोपोविक हालांकि इस अहम मैच के दौरान टेक्निकल बेंच पर नहीं होंगे। बीते मैच में रेफरी औ्र मैच अधिकारियों की जरूरत से अधिक आलोचना करने के कारण वह निलम्बित हैं और इस मैच के दौरान स्टैंड में बैठे दिखेंगे।
पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची पुणे की टीम के साथ बेशक उसके कोच नहीं होंगे लेकिन उसके सभी खिलाड़ी उसके साथ होंगे। अपने खिलाड़ियों के दम पर पुणे की टीम बेंगलुरू को उसी के घर में हराकर अपने लिए इतिहास रचना चाहेगी।
Comments are closed.