बेंगलुरु–वरिष्ठ पत्रकार गोरी लंकेश की हत्या, 7 गोली मारी गयी,कर्नाटक CM ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या,कड़ी निंदा की।
बेंगलुरु।
कर्नाटक के बेंगलुरु की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने मंगलवार को बेंगलुरु के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर घटना को अंजाम दिया जहां पर हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार को कुछ हमलावर उनके बेंगलुरू स्थित घर में पहुंचे और उन्हें गोली मारकर भाग गए. पुलिस के मुताबिक उन पर सात गोलियां दागी गईं जिनमें से दो उनके सीने पर और एक सिर पर लगी.
गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीति से लेकर पत्रकारिता तक हर हलके में रोष का माहौल है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मेरे पास इस जघन्य अपराध की निंदा के लिए शब्द नहीं हैं.’ सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि कर्नाटक ने एक मजबूत प्रगतिशील आवाज खो दी है और उन्होंने अपना एक मित्र. कर्नाटक कांग्रेस के मुखिया जी परमेश्वर ने कहा है कि दोषी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे.
Comments are closed.