अजय धारी सिंह
पटना।13जून
इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।शीर्षत कपिल अशोक को मधुबनी का डीएम बनाया गया है.* जबकि प्रदीप कुमार पूर्णिया के डीएम बने हैं.
*सीनियर आईएएस अधिकारी पंकज पाल को श्रम संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.*
संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है जबकि गिरिवर दयाल को शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
*सीनियर आईएएस प्रतिमा एस वर्मा को जल परिषद् का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
Comments are closed.