बिहार के मुजफ्फरपुर और कई जिलो मे पिछले 17 दिनो से चमकी बुखार ने अपना कहर बरपाया हुआ है जिसके आकडे सवा सौ को भी पार कर चुकी है बच्चो की इन मौतों से पूरे बिहार मे हाहाकार मचा हुआ है आफत के इतने दिनो बाद मंगलवार को नितीश मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल पहुचकर मृतको के और पीड़ित के परिजनो से बच्चो केए हालचाल पूछ रहे है
मुजफ्फरपुर दौरे से पहले सोमवार को सीएम नितीश कुमार ने पटना मे स्वस्थ विभाग समेत अन्य विभागो के साथ बैठक की थी बच्चो के मौत के 17 दिन बाद यह पहला मौका है जब नितीश कुमार और डिप्टी सीएम सुनील मोदी एक साथ मुजफ्फरपुर पाहुचे ।
Comments are closed.