दिल्ली मे आज नीति आयोग की बैठक होने वाली है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यछता मे नीति आयोग की पाँचवी बैठक है बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार भी इस बैठक मे शामिल होने के लिए दिल्ली पाहुचे हुये है । जेडीयू एक बार फिर जिन मुद्दो को लेकर को लेकर सक्रिय है वह है बिहार को विशेष राज्य की मांग। पिछले कई वर्षो से नितीश कुमार इस मुद्दे को उठाते रहे है पर केंद्र सरकार टेक्निकल आधार पर इसको खारिज करते रहे है । दूसरी ओर बिहार राज्य के 280 प्रखंडों मे सूखे की स्थिति दयनिए है इस पर राज्य सरकार के उठाये जा रहे कदमो पर नीति आयोग के सामने अपनी बात रखेगी
साथ ही कई जिलो गिरते हुये जल के कारण पेयजल की संकट उत्पन्न हो रही है और सुखाड़ से जूझ रहे प्रखंडों मे राज्य सरकार नीति से योजना चला रही है उसका कितना लाभ किसानो को मिल रहा है
इन सभी मुद्दो पर बात हो सकती है
Comments are closed.