संवाददाता,जमशेदपुर,09 फरवरी


जमशेदपुर मे बिहार के रहने वाले लोगो के लिए गांव आने जाने के लिए मात्र दो ही ट्रेने है जिससे यहां के लोगो को काफी तकलीफ का सामना करना पङता है इस कारण इस बार होने वाले रेल बजट में रेल मंत्री से टाटानगर से बिहार के लिए कई ट्रेनो की देने की मांग करेगें ये बाते जमशेदपुर के सांसद विधूत वरण महतो ने ईनाडू इंडिया से विशेष बातचीत में कही .उन्होने कहा कि बिहार के लोग यहां पर काफी संख्या में रहते है लेकिन यहां के लोगो के लिए मात्र दो ट्रेन टाटा-छपरा एक्सप्रेस .टाटा –दानापुर एक्सप्रेस है पहले यहां से दक्षिण बिहार एक्सप्रेस खुलती थी लेकिन अव वह भी दुर्ग से चला करती है हालाकि यह ट्रेन टाटानगर जरुर आती है लेकिन इसका लाभ यहां के लोगो को नही होता है.
टाटानगर – दंरभगा .भागलपुर ,बक्सर के लिए मांगी ट्रेन
सांसद ने कहा कि रेल मंत्री से मिलकर टाटानगर से दंरभगा.भागलपुर,बक्सर के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग करेगें.उन्होने कहा कि अगर टाटानगर –दरभंगा ट्रेन चलाने मे दिक्कतो आ रही है तो पुरी जयनगर एक्सप्रेस को भाया चलाया जाए. इसके अलावे टाटा – बक्सर ट्रेन रेलवे असर्मथ है तो टाटानगर –दानापुर का विस्तार बक्सर किया जाए। और टाटानगर भागलपुर एक्सप्रेस जो पुर्व मे चल रहा था उसे पुन चलाया जाए,
पुरी –नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक किया जाए
उन्होने कहा कि राजस्थान के लोग भी जमशेदपुर और उसके आस पास क्षेत्रो में काफी संख्या मे रहते है लेकिन राजस्थान जाने में इन्हे दिल्ली मे ट्रेनो को बदलना पङता है जिससे समय और पैसो की बरबाद होती है अगर टाटानगर होकर चलनेवाली पुरोषत्तम एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक कर दिया जाए या हावङा – जोघपुर एक्सप्रेस को भाया टाटानगर कर दिया जाने की मांग रेल मंत्री से करेगे
जालियावाला एक्सप्रेस और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में पैट्री कार की व्यवस्था हो
सांसद ने कहा कि टाटानगर से खुलने वाली टाटानगर –अमृतसर जालियांवाला एक्सप्रेस और दुर्ग – दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस मे पेट्री कार की व्यवस्था करने की मांग की जाएगी।
कांड्रा—नामकुन (रांची) रेल लाईन को प्रोजेक्ट मे लाया जाए
उन्होने कहा कि टाटानगर रेलमार्ग से रांची जाने में कम से कम 6 घंटे लग जाते है अगर कांड्रा –नामकुम रेल लाईन का प्राजेक्ट पर रेलवे फिर ध्यान देती है तो टाटानगर से रांची जाने में रेल के द्वारा मात्र दो घंटे लगेगें. ये भी कम से कम लगेगे इस संबध मे रेल मंत्री से बात करेगें.