गढ़वा के विशुनपुरा थाने के जतपुरा बालू घाट पर ग्रामीणों और बालू घाट कांट्रेक्टर के बीच हिंसा हुई। जिसमें तीन स्थानीय मारे गए, जबकि वहां कार्यरत मुंशी की लोगों ने पीटकर हत्या कर दी।
दरअसल, बालू घाट के कॉन्ट्रेक्टर वहां से बालू निकाल कर लोकल बाजार में बेचने की बजाय यूपी में महंगे दाम पर बेच दिया करते थे। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था। क्योंकि उन्हें निर्माण कार्य के लिए बालू नहीं मिल पाता था। इतना ही नहीं लोगों को महंगा बालू खरीदना पड़ता था। जो स्थानीय दर से दोगुने से भी ज्यादा होता था।
शुक्रवार को यह विरोध काफी उग्र हो गया। नतीजतन स्थानीय लोगों ने बालू घाट पर मौजूद कांट्रेक्टर की गाड़ियों में आग लगा दी। बदले में कांट्रेक्टर द्वारा भी कथित रूप से गोली चलायी जिसमे तीन लोगों की स्पॉट पर मौत हो गयी। जबकि गुस्साई भीड़ ने वहां मौजूद मुंशी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
Comments are closed.