देहरादुन – पीएम मोदी शनिवार को सुबह विश्व प्रसिद बाबा केदारनाथ के दर्शन किए जला आभिषेक कर पुजा अर्चना किए इसके पुर्व पीएम मोदी का देहारादून एयरपोर्ट पर उतराखंडकी राज्यपाल बेनी रानी मौर्य व मुख्य मंत्रि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत किया उसके बाद
पुजा अर्चना के बाद केदार पूरी मे चल रहे निर्माण का घूम कर जायजा लिया और सेफ हाउस मे आराम करने के बाद पैदल चल कर ध्यान गुफा पाहुचे इसके दौरान मोदी ने पारंपरिक वेश भूषा धारण किया था ध्यान के बाद उन्होने मंदिर की परिक्रमा की
बाबा केदार नाथ को पीएम मोदी ने करीब सवा कुएंटल का पीतल का घण्टा अर्पित किया इसके बाद रविवार को बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे
Comments are closed.