सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
नगर पंचायत क्षेत्र के बख्तियारपुर थाना परिसर में रविवार की योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में आर्चाय प्रभाकर के द्वारा योग के गुर सिखायें इस शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस व आमजन ने भाग लिया । रविवार सुबह 8 बजे बख्तियारपुर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत के नेतृत्व में एक दिवसीय योग शिविर का संचालन चला । जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,नगरवासी व विभिन्न विधालय के शिक्षक व छात्रो ने भाग लिया वहीं यह योग शिविर सुबह 8 बजे से 9 बजे तक चला । इस योग शिविर में खजूरी निवासी आचार्य प्रभाकर के द्वारा योग के विभिन्न योगाभ्यास के विभिन्न व्ययमों सिखाया गया । वहीं योगगुरु श्री आचार्य ने कहा कि आज के परिवेश में हर व्यक्ति किसी नाम किसी वीमारी से ग्रसित हैं और योगा ही एकमात्र रामवाण औषधि है जो हर तरह के वीमारी को कंट्रोल कर सकता है इसलिए योगा मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है । वहीं श्री कामत ने बताया कि योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि शरीर, मन, मस्तिष्क के स्वस्थ रहने से आप स्वयं को स्वस्थ महसूस करते हैं ,योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों को दूर किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी निजात पाया जा सकता है योगा शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है साथ ही तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो हर मनुष्य के लिए आवश्यक है । वहीं इस योग शिविर में भाजपा नेता रितेश रंजन , लोजपा नेता चांद मंजर इमाम , जदयू नेता चंदेश्वरी यादव, चंद्रमणि ,राजद नेता अभय कुमार , पूर्व नप उपाध्यक्ष विकास कुमार , डा प्रमोद कुमार , संतोष मोदी ,योगेंद्र यादव ,राजीव कुमार , शत्रुघ्न कुमार ,मनोज कुमार ,अनि अनिल कुमार ,राजेंद्र सिंह , मिथलेश कुमार सिंह , दिनेश यादव ,रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहें ।
फोटो – योग शिविर में योगा करते थानाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि व स्कूली बच्चेऋ
