विजय सिंह
नई दिल्ली।
वर्ष २०१७ की “रिपोर्टर्स विथाउट बॉर्डर्स” संस्था के सर्वे में वैश्विक स्तर पर “प्रेस की स्वतंत्रता” की १८० देशों की श्रंखला में भारत को १३६ वां स्थान मिला है. पिछले वर्ष भारत १३३ वें स्थान पर था. ७.६o अंक पाकर नॉर्वे प्रथम और ८.२७ अंक प्राप्त कर स्वीडन दूसरे स्थान पर हैं.प्रेस की आज़ादी के मामले में २२.२६ अंक पाकर यूनाइटेड किंगडम २० वें स्थान पर और २३.८८ अंक प्राप्त कर अमेरिका २३वें स्थान पर हैं. ४२.९४ अंक प्राप्त कर भारत पिछले वर्ष के मुकाबले ३ पायदान गिरकर १३६ वें स्थान पर है जबकि ४३.५५ अंक हासिल कर पाकिस्तान १३९ वां और ७७.६६ अंक प्राप्त कर चीन १७६ वां स्थान पा सका. ८४.९८ अंक प्राप्त करने वाले उत्तरी कोरिया का रैंक १८० यानि अंतिम स्थान है
Comments are closed.