,
पूर्वी चंपारण ।
शप्त क्रांति सुपर फास्ट डाउन एक्सप्रेस ट्रेन को मेहसी रेलवे स्टेशन पर दो घंटा तक रुक जाने के कारण परीक्षा देने मुज़फ़्फ़रपुर जारहे छात्रों ने प्लेट फोरम पर जमकर हंगामा किया तथा तोड़ फोड़ करने का प्रयास किया । घटना रविवार एक बजे दिन की है
जानकारी के अनुसार लगभग 12,40 बजे दिन में शप्त क्रांति सुपर फास्ट डाउन एक्सप्रेस ट्रेन मेहसी रेलवे स्टेशन पहुची ट्रेन को खुलने में लेट हुआ तभी एस ,एस, बी ,का एम ,टी ,एस , का परीक्षा देने ट्रेन से जारहे सैकड़ो छात्रों ने प्लेटफॉर्म पर जमकर हल्ला हंगामा किया तथा प्लेटफार्म पर तोड़ फोड़ करने का प्रयास किया ।स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं रेल पुलिस के आने के बाद छात्र कुछ शांत हुए ।छात्र धर्मेंद्रयादव ,श्री निवास कुमार ,रंजीत कुमार , नवीन कुमार , ने बताया कि परीक्षा 2,30 बजे से था अगर ट्रेन लेट नही होती तो हम लोगो का परीक्षा नही छूटता। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मेहसी महवल रेल खंड के बीच परसौनी रेलवे गुमटी के निकट रेल की पटरी टूटी ुई थी जिसके कारण ट्रेन को लगभग दो घंटा रोकना पड़ा । पटरी को बदले जाने के बाद परिचालन शुरू हुआ।ट्रेन को दो घंटा तक रूके रहने के कारण यात्रियों में भी काफी अफरा तफरी मचा रहा ।
Comments are closed.