पाकुड़।
गुरूवार के तड़के मिशन पाकुड़ के तहत सफाई अभियान के दौरान जब शहर के हृदय में स्तिथ आदर्श बिलटू मध्य विद्यालय से धुओं का अंबार निकलता पा कर सभी लोग सकते में आ गए। शहर में अपनी अलग पहचान बना चुके *पुलिस कप्तान(शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल)* ने तुरंत विद्यालय का निरक्षण किया और पाया कि कोयला जलाकर खाना(मिड डे मील) बनाने के क्रम में धुँआ उठ रहा है।धुएं के बीच छात्र-छात्राएं प्रार्थना कर रही थे।
जहाँ 5मिनट खड़े रहना दुर्भर हो रहा हो, वहां हमारे भविष्य कैसे पढ़ कर देश का नाम रौशन कर सकते है?
इस क्रम में एसपी सर और डीएफओ सर(रजनीश कुमार)ने विद्यालय के प्राचार्य को अविलंब इस स्थिति को सुधारना का आदेश दिया।
उक्त विद्यालय में सिर्फ कुकिंग गैस से ही खाना बने इस बात को ज़िले के शिक्षा अधीक्षक महोदय(राजा राम साह) को भी निर्देश दिया।
शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों को भी सूचित कर उचित कार्यवाही का अस्वासन मौके पर एसपी ने दिया।
*आने वाले दिनों में अन्य सरकारी विद्यालय का अचौक निरक्षण करने की बात भी पुलिस कप्तान ने कही।उन्होंने कड़े निर्णय लेने की स्पष्ट संकेत दिए!!!
Comments are closed.