पाकुड़।
पुलिस कप्तान शैलेंद्र कुमार वर्णवाल की अच्छी पहल।रन फॉर पाकुड़ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया।इसके तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया। एसपी ने कार्यक्रम का उदघाटन सिद्धो कान्हो पार्क के सामने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया शुरुआत।एसपी ने सड़क किनारे पड़े गंदगी को साफ किया, साथ ही पोलेथिन इस्तेमाल नही करने की अपील किया।इस अभियान कार्यक्रम में डीएफओ, रजनीश कुमार, एसडीपीओ, डीएसपी, नगर परिषद पदाधिकारी,नगर *अध्यक्ष,ओलेंपिक संघ के अध्यक्ष ,एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सदस्य व् खिलाड़ी, कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सचिव* एवं चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक,समेत पुलिस जवान शामिल थे।
Comments are closed.