गढ़वा।
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो वाहनों की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के बाद ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. ट्रैक्टर का इंजन चार टुकड़ों में बंट गया. दुर्घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत सचिवालय के समीप तीखे मोड़ पर हुई. बस डाल्टनगंज से परसवर वाया बरगढ़ जा रही थी.
यात्रियों से भरी भोजपुर बस (जेएच 03 एस 7201) और ईंट लदे ट्रैक्टर (जेएच 03 डी 1091) की सीधी टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गयी और बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
ट्रैक्टर पर सवार तीन नाबालिग
मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में एक की रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान पिंटू भुइयां (16) पुत्र प्रभु भुइयां के रूप में हुई है. वह सेमरा पंचायत के भंडार कुदागा टोला का रहने वाला था.
बाकी दो मजदूर भी सेमरा पंचायत के ही हैं. इनकी पहचान सरवन भुइयां (14) पुत्र जमुना भुइयां और रामराज भुइयां (14) पिता बिगुल भुइयां के रूप में हुई है. दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि मेदिनीनगर से गढ़वा जिले के रमकंडा से होकर परसवार तक जाने वाली भोजपुर बस करीब आठ बजे जैसे ही पंचायत सचिवालय के समीप पहुंची, तीखा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का इंजन चार टुकड़ों में बंट गया.
Comments are closed.