पलामू।
डालटनगंज शहरी क्षेत्र के स्टेशन रोड में शराब पी रहे कुछ लोगों से अवैध उगाही करना एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को काफी महंगा पड़ा। पेट्रोलिंग में लगे सबइंस्पेक्टर आशीष खाखा, हवलदार, पुलिस जवान और चालक को पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा ने सस्पेंड कर दिया है। उन्हें तत्काल पुलिस लाइन क्लोज किया गया है। जानकारी के अनुसार आशीष खाखा हवलदार, जवान और चालक के साथ शहर की पेट्रोलिंग में लगे थे। स्टेशन में कुछ लोगों को शराब पीते देखकर वे वहां गए और उन लोगों को पकड़ा। इसी बीच पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही और 1500 रूपये में बात बनी। आरोप है कि आशीष खाखा ने शराबियों से 1500 रूपये लिए और मामला का रफा-दफा कर दिया, लेकिन शराबियों में से ही किसी ने पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत माहथा को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तत्काल स्टेशन रोड पहुंचे। एसपी को वहां आते देख आशीष खाखा ने तत्परता दिखायी और 1500 रूपये लौटाने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे और उन पर कार्रवाई कर दी। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि सब इंस्पेक्टर को अवैध रूप से 1500 रूपये लेने के आरोप में और हवलदार, जवान और चालक को उनका साथ देने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल उन्हें पुलिस केन्द्र क्लोज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों और जवानों में हड़कंप मच गया है।।
Comments are closed.