पलामू।
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुलतानी-बलरा गाँव के समीप क्रेशर मिल पर सोये मजदूरों के चार बच्चों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया जिससे चारों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना सोमवार देर रात की बताई जाती है. मृतकों में दशरथ भुइयां के 12 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार नागेश्वर भुइयाँ के 11 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार दोनों खडगपुर गाँव के रहने वाले थे. जबकि
शिवानी कुमारी 2 वर्ष पिता गणेश भुईया ग्राम काचर -थाना डुमरियां और पूजा कुमारी 1 वर्ष पिता सीताराम भुईया बारा थाना बालूगंज के निवासी का नाम शामिल है. घटना से आक्रोशित लोगों व परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस को शव उठाने से घण्टों रोके रखा. घटना स्थल पर पहुंची हरिहरगंज पुलिस द्वारा मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
Comments are closed.