पलामू में 29 व 30 अप्रैल को भाजपा नेताओं का जुटान होगा. राज्य गठन के बाद पहली बार पलामू में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह व सह प्रभारी रामविचार नेताम भी हिस्सा लेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत पार्टी के सांसद, विधायक समेत कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. 29 अप्रैल अपराह्न तीन बजे से कोर कमेटी व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद जिलाध्यक्षों की बैठक होगी।

