जमशेदपुर। परसुडीह ग्वाला बस्ती स्थित राधा गोविंद मैदान में श्री श्री राधा गोविंद सेवा समिति टाटानगर द्वारा आयोजित अखंड हरिनाम कीर्तन का शुभारंभ गुरूवार की रात 9 बजे से विधिवत पूजा अर्चना के साथ हो गया। यह संकीर्तन सोमवार 24 मार्च तक चलेगा। पश्चिम बंगाल के बर्द्धवान के नदीया से हरिनाम सर्कीतन करने के लिए कीर्तन मंडली की टीम आयी हुई है। कीर्तन के अंतिम दिन सोमवार को सुबह 8 से 12 और संध्या 8 से रात्रि 12 बजे तक नदीया के ही बंकुल देवनाथ के नेतृत्व में बंगाल के ग्रामीण कलाकारों द्वारा लीला कीर्तन की प्रस्तुति की जायेगी। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सूर्यकांत घोष एवं महासचिव सुनील समादार ने संयुक्त रूप से दी।
Comments are closed.