संवाददाता,जमशेदपुर,02 जनवरी


टाटानगर से चाकुलिया के बीच शुक्रवार से रोजाना पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत हो गयी। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांसद विद्युतवरण महतो, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजीव अग्रवाल, एसडीसीएम अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से रवाना किया। नयी ट्रेन को फूलों से अच्छी तरह सजाया गया था। नयी टेªन लेकर चाकुलिया के लिए रवाना होने वाले चालक का नाम एके हट्टा और सहायक चालक का नाम राकेश कुमार सिंह है। इस मौके पर सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि और भी कई योजनाएं ‘पटरी’ पर हैं जिसका लाभ निकट भविष्य में शहरवासियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीणों की इस टेªन को चलाने की बहुत पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हो गयी। इस टेªन को चलाने की घोषणा केन्द्र सरकार ने रेल बजट में किया था। नववर्ष का तोहफा रेलवे की तरफ से आम जनता को मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि पुरूषोत्तम एक्सपे्रस टेªन का ठहराव घाटशिला में करने की मांग भी रेल मंत्रालय से की गयी है जो बहुत जल्द होने की संभावना है। जानकारी हो कि यह टेªन रोजना सुबह 11.15 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलेगी और चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर दिन के 12.40 बजे पहंुचेगी। इसी तरह डाउन टेªन दिन के 1.35 बजे चाकुलिया स्टेशन से खुलेगी और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दिन के 3 बजे पहंुचेगी। टेªन का अप नंबर 58032 और डाउन नंबर 58033 दिया गया है। टेªन में कोच की संख्या 11 है। इस मौके पर पोटका के विधयक मेनका सरदार, बहरागोड़ा के विधयक कुणाल षाडंगी, जिला परिषद राजकुमार सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, प्रवक्ता अनिल मोदी, सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया समेत काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।