पटना।
बिहार में जारी बाढ़ की तबाही की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद से निगरान कर रहे हैं. गुरूवार को सीएम ने गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और बेतिया का हवाई सर्वेक्षण किया. बाढग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण के साथ ही उन्होंने अधिकारियों और पीड़ितों से भी मुलाकात की.
सीएम ने संबंधित अधिकारियों से बाढ़ से हुए नुकसान तबाही के अलावा राहत कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान सीएम राहत शिविरों में भी गये और लोगों से बातचीत की. नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद थे. दोनों ने बाढ़ पीड़ितों के लिये बनाये गये फूड पॉकेट्स की भी जांच की साथ ही अफसरों को किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ सीएम बेतिया में अधिकारियों से भी मिले और बाढ राहत को लेकर बातचीत की. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्य के लिये उचित दिशा निर्देश भी दिए.
फू़ड पैकेट्स को जांचते सीएम⬇
Comments are closed.