राजेस तिवारी
पटना -राजद प्रमुख लालू प्रसाद आज 69 वा जन्मदिन मन रहे है | आज लालू ने अपने परिवार के सदस्यों ,पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ सहित अपने शुभेच्छुऔ के साथ 69 पोड का बडा सा केक काटा और अपने चिर परिचित मजाकिया अंदाज़ में कहा की अभी मेरी उम्र ही क्या हुई है अभी तो में जवान हु | सुबह से ही लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है | कांग्रेस अधय्झ सोनिया गांधी ने फ़ोन कर जन्मदिन की मुबारकबाद दी | साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी सहित सभी बच्चों ने भी सुबह अपने पिता लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी|
लालू आवास पहुंचे नीतीश ,दी बधाई
लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर जदयू के नवनिर्वाचित अधयझ और बिहार के मुख्यमंत्री आज सुबह लालू आवास पहुंचे और लालू को जन्मदिन की शुभकामना दी |
जन्मदिन के शुभकामनाओ की लगी है होडिग्स
लालू के जन्मदिन के अवसर पर राजद की और से राजधानी के प्रमुख चौक चोराहो पर शुभकामनाओ की बड़ी बड़ी होडिग्स और पोस्टर लगाए गए है राजद के राज्य कार्यकारणी सदस्य भाई अरुण ने बताया की हम अपने लोकप्रिय नेता और पार्टी प्रमुख का 69 वा जन्मदिन
धूम धाम से मनाएगे |
