पटना।
शुक्रवार की सुबह पटना में रेलवे ट्रैक से जदयू विधायक के बेटे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पटना में शुक्रवार की सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के सामने रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक के तौर पर की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीमा भारती के बेटे दीपक के शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन जारी है। मामले पर रेल एसपी का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पटना के रेल DIG बीएन झा का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला नेचर डेथ या आत्महत्या का लग रहा है। जांच अभी चल रही है. एफएसएल और पोस्टमार्टम के बाद सारी स्थिती स्पष्ठ होगी। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर ही मृतक का फोन था। उसीसे किसी ने घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments are closed.