पटना-बिहार: सीट बंटवारे पर दोनों गठबंधनों में तनातनी

63
AD POST

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां भले ही शुरू हो गई हों लेकिन बीजेपी और जेडी(यू) के नेतृत्व वाले दोनों गठबंधनों में सीटों का तालमेल काफी चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है। दोनों के घटक दलों द्वारा सौदेबाजी किए जाने के पूरे आसार दिख रहे हैं। गठबंधनों के छोटे दलों ने इस दिशा में संकेत देते हुए जता दिया है कि इस संबंध में व्यापक विचार विमर्श किए जाने की जरूरत है।

बिहार विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसमें पिछले एक साल से ज्यादा समय से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी के प्रभुत्व वाले राजनीतिक परिदृश्य को बदलने की क्षमता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन में चर्चा है कि भले ही सार्वजनिक रुख कुछ भी हो लेकिन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए सीटों के तालमेल के बारे में फैसला करने में अपनी ओर से समय ले रहे हैं।

आरजेडी और जेडी(यू) को पहले आपस में सीटों का तालमेल करना है और बाद में छोटे दलों की सीटों के बारे में फैसला किया जाएगा। गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने कहा, ‘कांग्रेस सीटों की सम्मानित संख्या चाहेगी ताकि उसके कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं हों।’ अहमद बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं और लंबे समय तक मंत्री भी रहे हैं। निजी रूप से कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी को पर्याप्त सीटें मिले, इसके लिए राहुल गांधी कड़ी सौदेबाजी कर सकते हैं। जेडी(यू), आरजेडी, कांग्रेस और एनसीपी को मिलाकर धर्मनिरपेक्ष गठबंधन पर जोर देने के लिए शरद पवार नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी अपना राष्ट्रीय सम्मेलन पिछले महीने पटना में किया था।

उधर बीजेपी भी कठिन चुनौती का सामना कर रही है। केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जो कि एनडीए में शामिल है, ने पहले ही कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे का फॉर्म्युला आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सही नहीं है। कुशवाहा कुछ साल पहले तक नीतीश कुमार के साथ थे। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि बीजेपी को 102 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए जिन पर वह पिछले विधानसभा चुनाव में जेडी(यू) के साथ लड़ी थी।

AD POST

इसके अलावा सभी सहयोगियों को नए दलों के लिए सीटें छोड़नी चाहिए। उनकी पार्टी 67 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होने हैं। एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का रुख बीजेपी के पक्ष में रहा है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जीवन राम मांझी के गठबंधन में शामिल होने और लालू प्रसाद से पप्पू यादव के अलग हो जाने से स्थिति पेचीदा बन गई है।

छोटी पार्टियां संदेश दे रही हैं कि अगर प्रमुख सहयोगी एक ओर बीजेपी और दूसरी ओर आरजेडी एवं जेडी(यू) विभिन्न दलों को साथ नहीं लेकर चलते हैं तो अंतत: उन्हें ही नुकसान होगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह सिर्फ संख्या पर गौर नहीं कर रहे हैं बल्कि वे ऐसी सीटें चाहते हैं जहां पार्टी के जीतने की संभावना है।

नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक उदाहरण दिया और कहा कि पिछले साल तेलंगाना में कांग्रेस ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन फायदेमंद नहीं रहा क्योंकि असादुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एक भी मजबूत सीट उसे नहीं दी। जेडी(यू), आरजेडी गठबंधन ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है लेकिन बीजेपी की ओर से किसी को भी उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का मुद्दा बीजेपी गठबंधन के लिए कुछ हद तक समस्या पैदा कर रहा है। इसके नेता सुशील मोदी कई साल तक नीतीश कुमार के तहत उपमुख्यमंत्री थे। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने खुले तौर पर कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनने को तैयार हैं। पार्टी के एक तबके को महसूस होता है कि मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर किसी यादव नेता को पेश किया जाना चाहिए ताकि लालू प्रसाद के वोटबैंक में सेंध लगायी जा सके। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने एक संकल्प पारित कर कहा है कि कुशवाहा को गठबंधन का चेहरा बनाया जाना चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के हाथों बीजेपी को मिली करारी हार के बाद बिहार के चुनाव में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More