पटना –
” जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक एवं सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फ़ज़िल अहमद ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की राजनैतिक सड़यंत्र के तहत पटना पुलिस का दुरूपयोग किया गया.


फ़ज़िल ने दिल्ली के बलवंत राय मेहता स्थित पार्टी कार्यालय में सवांदताओं को संबोधित करते हुए कहा की 27 मार्च 2017 को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम पूर्व नियोजित था, जिसमें बिहार की गिरती कानून व्यवस्थाएं, इंजीनियर की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, बीएसएससी घोटाले में सरकार की उदासीन रवैया और अघोषित संपत्ति पर एक्शन लेने हेतु बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आये कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने कहा की सांसद पप्पू यादव को दो बार बेस्ट सांसद का अवार्ड मिल चूका है और बिहार की पुलिस उन्हें हथकड़ी पहनाकर कोर्ट में पेश किया। पुलिस की इस रवैये को लेकर बिहार की जनता में काफी आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा की बिहार विधानसभा घेराव घटनाक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री को भेजा जा चुका है और सीबीआई जाँच की मांग की गई है.