पटना।
नीतीश कुमार को दोनों दलों के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है| दोनों दल का संयुक्त बैठक खत्म होने के बादनितीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं साथ में प्रेम कुमार सुशील कुमार मोदी मंगल पांडे भी है ।राज्यपाल से मिलने के बाद अपना दावा पेश करेगे।
गुरूवार की शाम भाजपा के साथ मिलकर सी एम का पदभार ग्रहण करेगे। बिहार में नए सरकार गठन को लेकर बैठक चल रही है सूत्रों के अनुसार सुशिल मोदी उपमुख्यमंत्री बनेगे और साथ डॉ. प्रेम कुमार नंदकिशोर यादव भी साथ में शपथ ले सकते है ।साथ ही जीतन राम मांझी और RLSP के विधायक भी ले सकते हैं मंत्री पद का शपथ ,और सूत्रों के अनुसार नितीश कुमार के शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल हो सकते है लेकिन आधिकारिक पुस्टि नहीं है |नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है अनिल जैन और जै पी नड्डा गुरूवार को बिहार प्रयवेक्षक बनकर बिहार आएंगे।
Comments are closed.