संजय कुमार सुमन
पटना।
बिहार प्रदेश के *इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह*
दैनिक जागरण संवाददाता का विगत दिनों सड़क दुर्घटन हुई थी। जिसका पीएमसीएच पटना में निरंतर इलाज चल रहा था।इलाज के दौरान शरीर के विभिन्न भागों में चोट आने से बोलचाल बंद कर दिए थे तथा पहचानने की शक्ति भी खत्म हो चुकी थी ।जिनका बराबर देख रेख प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने की तथा इलाज के बावजूद भी केदारनाथ सिंह की तबीयत एक बिगरती चली गई ,लेकिन ईश्वर को यह मंजूर नहीं थी कि केदार बाबू अब धरती पर रह कर कुछ अच्छा कार्य करें और उन्हें अपने पास बुला लिया है।
बताते चलें कि आज प्रातः केदारनाथ सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति हुई है । केदारनाथ सिंह इंडियन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे तथा इनके कार्य से एसोसिएशन में मजबूती आई थी तथा प्रखर वक्ता होने के कारण इनके वक्तव्य से साथियों में उत्साह वर्धन होते रहता था। लेकिन आज हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
वे पिछले माह पटना स्थित मधु कुंज में आयोजित आईजेए की बैठक की अध्यक्षता की थी।जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज अहमद कुरैशी भी उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ,डॉक्टर दयानंद भारतीय प्रदेश मुख्य महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सम्राट, प्रदेश सचिव राकेश कुमार गुप्ता,संयुक्त सचिव संजय कुमार सुमन, मधेपुरा रणबीर राणा जिलाध्यक्ष, कुंज बिहारी शास्त्री उपाध्यक्ष, आरिफ आलम ,रविकांत कुमार, कुंदन घोषईवाला आदि ने शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि केदार नाथ सिंह की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश केदारनाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष के निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
Comments are closed.