पटना-आर एस एस प्रमुख पटना पहुचे

131

राहुल राज

पटना।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सोमवार की सुबह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट के कुछ ही दूरी पर उन्हें धर्म निरपेक्ष सेवक संघ के कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए।
धर्मनिरपेक्ष के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर स्थित आरएसएस ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत को काले झंडे दिखाए। पुलिस ने हंगामा कर रहे दस डीएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल मोहन भागवत झारखंड के देवघर में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। थोड़ी देर विश्राम करने के बाद देवघर को रवाना हो जाएंगे।
पटना एयरपोर्ट पहुंचे मोहन भागवत का स्वागत आरएसएस के कार्यकर्ताओं और संघ से जुड़े लोगों ने भागवत का स्वागत किया। इसके बाद वो कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के राजेंद्रनगर के लिए निकले। जानकारी के मुताबिक भागवत शाम को पटना से ट्रेन रूट से देवघर के लिए रवाना होंगे।
भागवत की बिहार यात्रा के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के संगठन डीएसएस यानि धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ ने पटना एयरपोर्ट से सटे पटेल गोलम्बर पर जमकर प्रदर्शन किया और मोहन भागवत वापस जाओ के नारे भी लगाए
लालू ने कहा- जहर फैलाते हैं भागवत

राजद प्रमुख लालू यादव ने सोमवार को मोहन भागवत के पटना आने पर कहा कि वह देश भर में जहर फैला रहे हैं। यह 2019 में होने वाले आम चुनाव की तैयारी है, लेकिन बिहार की जनता समझदार है। यहां उनकी दाल नहीं गलने वाली है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More