नवादा ।


जिले के नारदीगंज में जफरागांव के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी!
मृतका टीएचआर बांटने केंद्र पर जा रही थी!नारदीगंज निवासी रामवली यादव (मूल निवासी भागोबिघा) की पत्नी सत्यभामा देवी अपने परिजन के साथ आंगनबाड़ी केंद्र बगुली केंद्र संख्या 58 पर बाइक पर सवार होकर जा रही थी ।
लेकिन बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी जिसके कारण आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गई है।