रेल मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म टिकट दर में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। अब प्लेटफॉर्म टिकट 5 रुपए प्रति टिकट की बजाए 10 रुपए के होंगे। प्लेटफॉर्म टिकटों की संशोधित दर 01 अप्रैल, 2015 से लागू होगी। सभी क्षेत्रीय रेलवे को प्राथमिकता के आधार पर नई दर के साथ प्लेटफॉर्म टिकट छापने और सभी स्टेशनों पर समय से इनकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं, फिर भी जब तक नए टिकट छपकर आते हैं तब तक वर्तमान टिकटों पर भी स्टैम्प के जरिए संशोधित दर छापकर टिकट बेचे जाएंगे। जहां भी एसपीटीएम और यूटीएस या अन्य मशीनों द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जाते हैं, वहां भी सॉफ्टवेयर को संशोधित करते हुए नई दर से इन टिकटों को बेचने के निर्देश दिए गए हैं।
रेल मंत्रालय ने सभी मंडलीय रेलवे प्रबंधकों (डीआरएम) को 10 रुपए से ज्यादा दर तय करने के लिए अधिकार दिए हैं, ताकि विशेष अवसरों जैसे कि मेला, रैली आदि पर प्लेटफॉर्मों पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके ।
