नई दिल्ली।
साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा पर फैसला आ गया है। जज जगदीप सिंह ने साध्वियों से रेप केस मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम को गुनहगार मानते हुए दस साल की सजा सुनाई है। डेरा प्रमुख ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। राम रहीम को पंचकूला सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने सजा सुनाई।
सूत्रों के मुताबिक, राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में एकान्त कारावास में रखा जाएगा। वहीं वह जेल के कपड़ों में ही सजा काटेगा। जज ने हेलीकॉप्टर में बाबा की बेटी हनीप्रीत को साथ लाने पर फटकार लगाई साथ ही दो सूटकेस लाने पर भी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद कोर्ट ने जेल से बाबा के दोनों सूटकेस मंगवाकर बाबा के वकील को दे दिए।
Comments are closed.