नई दिल्ली-नक्सलियों पर बड़े एक्शन की तैयारी में डोभाल, आरके सिन्हा बोले- घेरकर मार दो

नई दिल्ली।

: सुकमा नक्सली हमले में 25 जवानों की शहादत से पूरा देश गुस्से में है. हर कोई पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों का बदला लेने की मांग कर रहा है. इधर, इस हमले से केंद्र भी गुस्से में है. नक्सली से आर-पार की लड़ाई के मूड में आई सरकार अब नक्सलियों के खात्मे के लिए रणनीति बना रही है. इसकी जिम्मेदारी मोदी के भरोसे मंद और देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी गई है. वहीं इस हमले से गुस्से में दिखे भाजपा से राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को जेल में बंद करने से बेहतर उन्हें घेरकर मार दिया जाए.
नक्सलियों पर एक्शन लेने के लिए अजीत डोभाल आज आला अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंने और डोभाल इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. बता दें कि सुकमा हमले के बाद अजीत डोभाल को एक्शन की कमान सौंपी गई थी और उसी सिलसिले में यह बैठक बुलाई गई है.
इसकी पुष्टि करते हुए बस्तर संभाग के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि’नक्सलियों के खिलाफ पलटवार और नई रणनीति के लिए 2 मई को राजधानी रायपुर में आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में विडियो काॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद होंगे. बस्तर में तैनात फोर्स को सड़क निर्माण से हटाकर नक्सल इलाकों में भेजा गया है जो रोड़ ओपनिंग ना करते हुए सीधे नक्सलियों से मोर्चा लेगी. इससे पहले रविवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने भी जगदलपुर में आला अधिकारियों की बैठक रखी थी.
बताया जाता है कि सरकार ने आरपार की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है. यही वजह है कि सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अजीत डोभाल को इसकी रणनीति बनाने की कमान सौंपी गई है. ऑपरेशन क्लीन चलाकर अटैक की रणनीति पर काम किया जा रहा है.’
आईजी सिन्हा ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री रमन सिंह से बस्तर के ताजा हालात की जानकारी ली है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को नक्सल समस्या को हैंडल करने का निर्देश दिया है. पीएम के ही निर्देश पर आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार और डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी को बस्तर में कैंप कर रहे हैं. बता दें कि विजय कुमार ने चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी.

  • Related Posts

    East Central Railway :सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन की सौगात

    रेल खबर। अब सीमांचल क्षेत्र से दक्षिण भारत की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने एक बड़ी पहल करते हुए जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के…

    Read more

    East Central Railway :पटना-दिल्ली समेत कई रूट पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और डिटेल्स

    पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। उन्होंने एक साथ पांच नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से चार ट्रेनें अमृत…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि