धनबाद।
बोकारो के डीआईजी साकेत कुमार सिंह तथा धनबाद रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज का तबादला राज्य सरकार ने कर दिया है-।डीआईजी साकेत सिंह कोल्हान के डीआईजी बनाये गये हैं.जबकि रेल एसपी को एसीबी का एसपी बनाया गया हैकोल्हान के डीआईजी प्रभात कुमार को बोकारो का प्रभारी डीआईजी बनाया गया है—-हाल के दिनों में कोयला क्षेत्र एवं धनबाद रेल मंडल में नक्सल गतिविधियों में आयी तेजी के कारण उपरोक्त किये गये तबादले को जोड़कर देखा जा रहा है।
