घनबाद।
मैथन संजय चौक स्थित बन-मेढा गाँव मे धनबाद सांसद पशुपतिपति नाथ सिंह ने अपने मद सें तीन लाख की लागत सें पीसीसी सड़क का शिलयनास किया लगभग तीन सौ पन्द्रह फीट का है जो कि राजू सेन गुप्ता के धर सें सरोज जी के घर तक निर्माण कराया जाऐगा ग्रामीणों की लम्बे समय सड़क की मांग थी जरूरत को देखते हुऐ सोमवार को धनबाद सांसद ने बन-मेढा के ग्रामीणों को सौगात दी सासंद ने कहा कि सबका साथ सबका विकाश को मद्दे नजर रखते हुऐं आज पूरे जिले में विकाश की बयार बह रही है वही सांसद प्रतिनिधि संदीप चटर्जी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना हैं भारत हर गाँव विकाश की राह पर अग्रसर हो जो आज सम्पूण भारत मे देखने को मिला रहा हैं इस मौके पर शम्भू सिंह,कुंदन यादव,समिता सिंह सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments are closed.